Lucknow : मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर बीती 28 जून को रायबरेली में हुई फायरिंग में नया मोड़ आया है। रायबरेली पुलिस ने खुलासा किया है कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज ने प्रॉपर्टी विवाद में अपने ही चाचा को फंसाने के लिए खुद पर गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने तबरेज पर गोली चलाने वालों को गिरफ्तार करने के बाद यह खुलासा किया है। इससे पहले मुनव्वर राना के लखनऊ स्थित निवास पर बीती रात यूपी पुलिस ने दबिश दी। मुनव्वर राना के परिवार का आरोप है कि रात करीब 1 बजे अचानक 100 से अधिक पुलिसकर्मी घर में जबनर आ गए और बदसलूकी की। मुनव्वर राना का कहना है कि पुलिस को उनसे बात करना चाहिए थी। इसके बजाए बच्चों और महिलाओं के फोन छीन लिए गए। मुनव्वर राना की बेटी फौजिया की इस दौरान एक वीडियो बनाया और यूपी पुलिस का आरोप लगाया। फौजिया ने यह वीडियो ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में वे कह रही हैं, ‘आप ऐसे अंदर कैसे चले आए? अंदर महिलाएं हो सकती हैं। यूपी पुलिस का आतंक हमारे घर पर।’
अब मुनव्वर राना का कहना है कि वे इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखेंगे। बकौल मुनव्वर राना, क्या मैं कोई अपराधी हूं या मेरे परिवार के किसी शख्स ने अपराध किया है? पुलिस को आना भी था तो सभ्यता से आना था। पुलिस यदि मेरे बेटे के बारे में कुछ जानना चाहती है तो मुझसे कहे।
जानिए क्या है Munawwar Rana के बेटे से जुड़ा विवाद
बता दें, पिछले दिनों मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना की गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी थी। बदमाश तो पकड़ में नहीं आए, लेकिन माना जा रहा है यह पूरा मामला परिवार में प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद का है।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उर्दू शायर मुनव्वर राना रायबरेली के रहने वाले हैं, हालांकि वह पिछले कई सालों से बेटे तबरेज के साथ लखनऊ में रह रहे हैं। कहा जा रहा है कि मुनव्वर राना रायबरेली की अपनी पुश्तैनी जमीन बेचना चाहते हैं, लेकिन उनके अन्य रिश्तेदारों को आपत्ति है।