मकड़ाई समाचार हरदा। शासन द्वारा जिलेवार कोविड अस्पताल सम्बन्धी जानकारी हेतु आम नागरिकों की सुविधा के लिये लिंक उपलब्ध कराई गई है। लिंक के माध्यम से आमजन जिले में स्थित कोविड अस्पतालों की सूची, बिस्तरों की उपलब्धता, अस्पतालों के नोडल अधिकारियों की जानकारी एवं देयक शुल्क संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जानकारी प्राप्त करने के लिये http://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/facility-bed-occupancy-dashboard/ पर क्लिक करना होगा।
ब्रेकिंग