ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

आस्था का चमत्कार : शिवमंदिर में पूजा के दौरान मिला 18 साल से गुमशुदा भाई,,परिवार में खुशी का माहौल

बिलासपुर।भगवान शिव के मंदिर में पूजा करने के दौरान 18 साल पहले बिछड़ा भाई मिला। शिव की कृपा मान रहे परिजन। यह भी एक विशेष संयोग है लोग इसे भी आस्था के चमत्कार से जोड़कर देख रहे है। कोरबा जिले के कनकी स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने गए ग्राम लोरमी के युवक को 18 साल से गायब अपना बड़ा भाई मिल गया।परिजनो को सूचना मिलते ही पहुचे और बिछड़े बेटे को लेकर घर आ गए। उनके लौटने से परिवार में खुशी का माहौल है।जानकारी के अनुसार लोरमी क्षेत्र के बोइरपारा में रहने वाले संतोष शुक्ला पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनका स्वभाव शुरू से एकांकी था।
वे लोगों से कम ही बात करते थे। घर के बाद आना-जाना भी कम करते थे। 18 साल पहले वे पास के गांव देवरहट गए। इसके बाद गायब हो गए। चारों भाई और मां हेमा ने उनकी बहुत तलाश की। इसके बाद भी उनका पता नहीं चला। समय बीतने के साथ सभी भाइयों की शादी हो गई। वहीं, उनकी मां हेमा का भी बड़े बेटे के इंतजार में देहांत हो गया। छोटे भाइयों ने संतोष की तलाश जारी रखी।

- Install Android App -

सावन माह में उनके छोटे भाई रमाकांत शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जाते हैं। नौ अगस्त को रमाकांत कोरबा के कनकी स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने गए थे।इस दौरान वे सीतामढ़ी के शनि मंदिर भी गए। वहां एक जाना पहचाना चेहरा नजर आया। कुछ देर बाद रमाकांत को लगा कि बड़े भाई संतोष हैं। तब उन्होंने परिवार वालों को भी बुला लिया। परिवार के सदस्यों ने संतोष को पहचान लिया। इसके बाद उन्हें लेकर गांव आ गए। गांव में अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया।