इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने सीनियर मैनेजर सहित कई पदों पर निकाली भर्ती, 22 फरवरी तक करें सकते हैं आवेदन
भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और नवरत्नों में से एक इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआइएल) ने विभिन्न प्रबंधकीय पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.11/2021-22) के अनुसार मैनेजर, सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ईआइएल द्वारा इन पदों पर स्थायी आधार पर नियुक्ति की जानी है।
आवेदन की शुरुआती तारीख – 2 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख – 22 फरवरी 2022
योग्यता और आयु सीमा- मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) में डिग्री या समकक्ष योग्यता पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित कार्य का कम से कम 8 वर्षों का अनुभव हो। उम्मीदवारों की आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सीनियर मैनेजर पदों के लिए समान योग्यता के साथ 12 वर्ष का अनुभव और आयु सीमा 40 वर्ष है। एजीएम पदों के लिए 16 वर्ष का अनुभव व आयु अधिकतम 44 वर्ष हो।
डीजीएम पदों के लिए 19 वर्ष का अनुभव और आयु सीमा अधिकतम 47 वर्ष निर्धारित है।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट, recruitment.eil.co.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर क्लिक करें।
पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के माध्यम से लॉग-इन करके संबंधित पद के लिए अप्लीकेशन सबमिट करें।