ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

इंदौर का जामताड़ा बना ठगों का नया अड्डा, यहाँ पर एक से बढकर एक और खतरनाक ठग है

संदीप मौर्य

मकड़ाई समाचार इंदौर। झारखंड के जामताड़ा ठगो से पूरे देश की पुलिस परेशान है, लेकिन उनसे भी एक कदम आगे हैं इंदौर के ठग। जामताड़ा वाले ठगो यूपीआइ लिंक, केवायसी अपडेट, एटीएम पासवर्ड के कुछ हजार रुपयों की ठगी करते हैं, लेकिन इंदौरी ठग सीधे विदेशीयों को निशाना बनाते हैं।और लाखों इधर-उधर कर देते हैं। शहर का पूर्वी इलाका इसके लिए अधिक बदनाम है। यहां हर प्रकार के ठग मिल जाएंगे। कोई इलाका नकली प्रॉडक्ट का खजाना है तो किसी जगह जमीनों के जालसाजों की भरमार है। लसूड़िया और विजयनगर क्षेत्र एडवाइजरी और कॉल सेंटर के जरिए ठगी करने के मामलों में बदनाम है।

कॉल सेंटर का प्रमुख अड्डा लसूड़िया है :-

इस इलाके में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलते हैं। वर्ष 2018 में देवासनाका से मेहूल आदि को गिरफ्तार किया था। आरोपित यूएस नागरिकों से रातभर में लाखों रुपए की वसूली कर लेते थे। दो साल बाद क्राइम ब्रांच ने दोबारा करण भट्ट व हर्ष भावसार के इसी तरह के फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा। ये लोग एफबीआइ, ड्रग्स, सोशल सिक्योरिटी नंबर अधिकारी बनकर रुपए (डॉलर) उड़ा रहे थे।

एडवाइजरी फर्म फर्जीवाड़े का अड्डा विजयनगर है :-

- Install Android App -

विजयनगर थाना क्षेत्र में पीयू-4, स्कीम-54, स्कीम-78, विजयनगर, ऑर्बिट मॉल, मंगल सिटी में भारी तादाद में एडवाइजरी फर्में हैं। आरोपित शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर देशभर से करोड़ों रुपए ठगते हैं।

नकली घी बनाने का ठिकाना खजराना है :-

इस इलाके में नकली घी बनता है। पुलिस ने पिछले ही दिनों अशरफ अली को सनफ्लॉवर तेल, एसेंस मिलाकर नकली देशी घी बनाते हुए गिरफ्तार किया था। आरोपित द्वारा तैयार नकली घी कईं शहरों में सप्लाई होता था।इंदौर में सरकारी जमीन पर बना कंप्यूटर बाबा आश्रम हटाया, विरोध करने पर बाबा को जेल भेजाइंदौर में सरकारी जमीन पर बना कंप्यूटर बाबा आश्रम हटाया, विरोध करने पर बाबा को जेल भेजा इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एमजी रोड, जेल रोड, कोठारी मार्केट में हर प्रकार के नकली सामान मिल जाएंगे। ब्रांडेड कंपनियों की हूबहू जींस, परफ्यूम, डिओ, कॉस्मेटिक, बेल्ट, घड़ी और चश्मे आधी से कम कीमत पर खुलेआम बिकते हैं।

खाने की चीजों में भी मिलावट कोतवाली में होती है :-

सियागंज क्षेत्र में खुलेआम मिलावटी खाद्य सामग्री बिकती है। नकली साबूदाना, चावल, मिर्च-मसाला आसानी से उपलब्ध है। रानीपुरा में नकली बैग, कपड़े भी मिल जाते हैं।