ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

इंदौर के आजाद नगर में सात साल की बच्ची की हत्या, विक्षिप्त आरोपित गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार इंदौर। शहर के आजाद नगर क्षेत्र में सात साल की बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची का नाम माहेनूर है। माहेनूर को पड़ौस में ही रहने वाले विक्षिप्त व्यक्ति ने चाकू से गोद दिया है। इससे पहले उसने बच्ची के हाथ की नस काट दी थी। आरोपित का नाम सद्दाम है और माहेनूर का शव आरोपित के घर पर ही मिला। घटना आजाद नगर में वाटर पंप के पास की है। माहेनूर का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया है।

आरोपित सद्दाम उर्फ़ वाहिद को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी जोन-1 जयवीर सिंह भदौरिया के मुताबिक स्वजन और रहवासियों ने बताया कि सद्दाम विक्षिप्त है। हालांकि अभी तक पुलिस को उसका मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं मिला है। पुलिस ने जब आरोपित सद्दाम से बात की तो वह बहकी-बहकी बातें करता रहा। पूछताछ में आरोपित सद्दाम कभी कहता है कि वह अच्छी लगती थी, तो कभी कहता है कि मुझे नहीं पता की उसे क्यों मारा।

- Install Android App -

इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में बहुत आक्रोश है। आजाद नगर के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर क्षेत्र में भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है।

दस महीने पहले ही हुई थी मां की मौत

माहेनूर उर्फ़ मायरा के स्वजन ने बताया कि मायरा की मां की मौत को अभी एक साल भी नहीं हुआ। दस महीने पहले ही उसकी मां की मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद मायरा अपने नाना के पास रहने आई थी।