इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर श्री जी कंपनी के वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर घायल, गुर्जर समाज में आक्रोश शव थाने के सामने रखकर किया विरोध
परिजनो ने मृतक के शव को थाने में रखकर जताया आक्रोश, इंदौर – बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को सुबह 10-11 बजे संदलपुर-खातेगांव के बीच बन रहे राजमार्ग पर संदलपुर बाईपास पर सड़क निर्माण कर रही ।
Khategaon : श्रीजी कंपनी के वाहन ने मोटरसाइकिल सवार संदलपुर के युवक भारत पिता लक्ष्मण गुर्जर एवं सत्यनारायण पिता रघुनाथ गुर्जर को टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल से गंभीर अवस्था में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव पहुंचाया गया। जहां भारत गुर्जर ने दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगो ने बताया की भारत गुर्जर बहुत ही मिलनसार व आमजन के सुख-दुख में हर समय सहभागी रहता था। किस प्रकार दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं उक्त घटना से आक्रोशित परिजनों एवं समाजजनों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस थाने के सामने शव को रखकर अपनी मांग रखी। इस बीच सड़क जाम की स्थिति बन गई। । जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। खातेगांव थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजन एवं समाज जनों से चर्चा की। लेकिन परिजन नही माने ज्ञात हो कि श्रीजी कंपनी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसकी गति काफी धीमी होने के कारण वहीं इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है।
सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे दिन प्रतिदिन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। आज फिर सड़क दुर्घटना में संदलपुर के एक युवक ने अपने प्राणों की आहुति दी। कुछ माह पहले गुर्जर गांव के एक युवा की भी इसी स्थान पर सड़क हादसे में मौत हुई थी और आज संदलपुर निवासी भरत मंडलोई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार सत्यनारायण गुर्जर भी गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात हरदा रेफर किया गया। इधर खाते गांव में मृतक भरत मंडलोई के शव पास्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। किन्तु परिजन एवं समाज के लोग शव को लेकर पुलिस थाने के सामने अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे। मांग पूरी होने के पश्चात शव को ले जाया गया। जिसका अंतिम संस्कार मां नर्मदा के तट पर किया गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्रशासन एवं श्रीजी कंपनी के अधिकारी- कर्मचारियों के साथ परिजनों एवं समाजजनों की बात के दौरान मृतक परिवार को 10 लाख रुपए एवं तुरंत सहायता हेतु 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। 10 लाख रुपए की राशि मृतक की पत्नी के खाते में डाली जाएगी। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना में जुट गई। भारत का एक 13 साल का बेटा आयुष एवं एक 18 वर्ष की बेटी राशिका है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही सामान्य है। परिवार में भारत के जाने के बाद बहुत बड़ा दुख का पहाड़ टूटा है।