ब्रेकिंग
वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु...

इन प्रदेशो में बारिश की संभावना ,मकर संक्रति के बाद मौसम में बढे़गी ठंड

मकड़ााई समाचार दिल्ली। आज 14 जनवरी को मकर संक्रति है। कुछ लोग इस बार 15 जनवरी को मकर भी संक्रति मनाएंगे। मौसम में अभी भी बहुत सर्द है।वहीं कहा जाता हैं संक्राति पर ठंड बढ़ जाती है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक हफ्ता और मौसम में ठंड की मार रहेगी। रविवार 15 जनवरी से फिर से बर्फीली हवा लोगों को कंपाएंगी। इस दौरान तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।ं मकर संक्रति के दिन से ठंड कुछ कम होना शुरू हो जाती है। पर इस बार मकर संक्रति का मौसम आपकी यादों में बस जाएगा। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, इस समय उच्च हिमालयी क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के उपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी व मैदानी इलाकों बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 16, 17 व 18 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि, रविवार से फिर बर्फीली हवा लोगों को कंपाएंगी। इस दौरान तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
 इन प्रदेशो में हो सकती है बारिश

- Install Android App -

मोसम विभाग ने दिल्ली के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश मप्र में शनिवार से 17 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना कोहरा और बारिश की भविष्यवाणी की है।वहीं घर में बच्चों और बुजुर्गो को खास ख्याल रखने की हिदायत दी जाती है। वहीं जिन लोगो की उम्र 30 वर्ष से अधिक है उन्हे भी अपनी सेहत का खासा ख्याल रखना चाहिए। मौसम में गर्म वस्तुओ को उपयोग करे। खाने में तिल गुड़़ का सेेवन अवश्य करना चाहिए।