ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

इलाज कराने आई युवती को इंजेक्शन लगा कमरे में बंद कर पैरामेडिकल डॉक्टर ने किया बलात्कार, आरोपी हुआ गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार खडगव़ा। थाना खडगव़ा क्षेत्र का मामला जहां आरोपी एक पैरामेडिकल डॉक्टर के द्वारा इलाज कराने आई पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। उक्त मामले में थाना खंडगवा पुलिस के द्वारा उक्त आरोपी पैरामेडिकल डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया गया है। उक्त मामला इस प्रकार है कि उक्त आरोपी पैरामेडिकल डॉक्टर अब्बू कासिम खान निवासी ग्राम दुबछोला थाना खडगवा जिला कोरिया के द्वारा दिनांक 17/5/2021 को प्रातः करीब 9:00 बजे इलाज कराने हेतु आई पीड़िता को उक्त आरोपी डॉक्टर ने अपने क्लीनिक ग्राम दुबछोला मे उक्त पीड़िता को इंजेक्शन लगा कमरे में बंद करने के पश्चात् उक्त पीड़िता का जबरदस्ती बलात्कार किया तथा उक्त आरोपी के विरुद्ध पीड़िता द्वारा थाना खडगवा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तब थाना खडगवा में उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 342, 376, 506 ताहि एवं  sc/st   की धारा 3(2) (5) का अपराध कायम कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया। एवं उक्त विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी .पी सिंह के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा उक्त आरोपी पैरामेडिकल डॉक्टर अब्बू कासिम खान को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस की। एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपी की पतासाजी करते हुए उक्त आरोपी को दिनांक  19/5/ 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खंडगवा विजय सिंह सा.उ.नि आर.एस. मरावी प्र.आर शैलेंद्र रजकआर. जसप्रीत सिंहप्रवेश बंजारेधनंजय निषादराजेश सिंहअनिल यादवलिंगराज मंडलराजेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।