ईडी ने शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सबूत नष्ट करने के लगाए आरोप,, मोबाईल डाटा किया नष्ट

मकड़ाई समाचार दिल्ली। शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री की भूमिका की जांच करनेे वाली ऐजेंसी ईडी ने मनीष सिसोेदिया पर गंभीर आरोप लगाए है। केस में गिरफ्तार अमित अरोड़ा को पेश करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शराब घोटाले के बहुत से सबूतों को नष्ट किया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं अन्य आरोपियों ने बार बार अपने मोबाइल को बदला हैं। इसके लिए 1.38 करोड़ रुपए खर्च किया गया है।

- Install Android App -

जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली के व्यवसायी अमित अरोड़ा और उपमुख्यमंत्री व अबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया इस घोटाले के दौरान 11 मोबाइल फोन यूज किए और बदले। इन मोबाइलों में शराब घोटाले के कई सबूत थे, जिसके कारण इन्हें नष्ट किए गए।
कोर्ट ने अमित अरोड़ा को 7 दिसंबर तक  हिरासत में भेजा  |अमित अरोड़ा पर आरोप है ,कि उसने आपराधिक साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और वह उक्त उद्देश्य को सुनिश्चित करने के लिए किकबैक के पेमेंट में भी शामिल था।
प्रवर्तन निदेशालय ने दावा करते हुए कहा कि इस मामले में प्रमुख सबूत मोबाइल फोन पर सेव किए गए थे, जिसमें कम से कम 36 आरोपी व्यक्तियों ने मई 2022 से अगस्त 2022 तक 170 मोबाइल फोन यूज करने के बाद नष्ट कर दिए। ED ने बताया कि उन्होंने कुल 17 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं, लेकिन उन मोबाइलों से डेटा हटा दिया गया है।