के के यदुवंशी
मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा।
रुपयों के मामले में कई लोगो का ईमान बदल जाता है। वही आज भी ईमानदारों की कमी नही है। ऐसे ही एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की सड़क पर मिले 40 हजार रुपए वापस किए। डॉ. दीपक गौर ने सड़क पर पड़े मिले 40 हजार रुपए सोशल मीडिया का सहारा लिया और संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाए। डॉ. दीपक गौर सुबह 8:00 बजे भमेड़ी गांव से लौट रहे थे। उसी दौरान सोनखेड़ी गांव के पास उनको पीली थैली में लिपटे 40 हजार रुपए सड़क पर पड़े मिले, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल की।
डॉक्टर ने लिखा था सोनखेड़ी के पास उन्हें सड़क पर रुपए पड़े मिले, जिसके हो वह सही जानकारी देकर उनसे संपर्क कर रुपए वापस ले जा सकता है। कुछ समय के बाद उनके पास फोन आना शुरू हुआ कई लोगों ने उनसे बोला कि रुपए हमारे हैं लेकिन जब उनसे पूछा कि कितने पैसे हैं थेली किस रंग की है लेकिन सही जानकारी नहीं दे पाए दोपहर को उनके पास भूपेंद्र गौर निवासी सोमलवाड़ा का फोन आया। उन्होंने बताया कि पीली थैले में लिपटे 40 हजार रुपए 100-100 के नोट की चार गड्डी है जो कि सोनखेड़ी के पास गिर गए थे, यह बात सुनकर डॉ. दीपक को सही जानकारी मिली और उन्होंने भूपेंद्र को रुपए लौटाए।