ब्रेकिंग
हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत

ऋषि सुनक के विरोध में बोरिस जॉनसन, बोले, PM बनते नहीं देखना चाहते, न करें सपोर्ट

Britain next Prime Minister Race : ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की कुर्सी जाने के बाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन ऋषि सुनक की इस दावेदारी पर अब मौजूदा कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन खुलकर विरोध में आ गए हैं और उन्होंने साफ कहा है कि मैं ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहता हूं, इसलिए उन्हें समर्थन नहीं किया जाना चाहिए।

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ के लिए मुकाबला धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है। भारतीय मूल के ऋषि सनक दो राउंड के बाद अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन बोरिस जॉनसन उनके लिए अब चुनौती बन रहे हैं। बोरिस जॉनसन नहीं चाहते हैं कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बने। बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वे ऋषि सुनक को छोड़कर किसी और उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सुनक को किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं करने को कहा है।

- Install Android App -

ऋषि सुनक के कारण गई बोरिस जॉनसन की कुर्सी
दरअसल ऋषि सुनक के कारण ही बोरिस जॉनसन को अपनी प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी। बोरिस जॉनसन का मानना ​​है कि बीते कुछ माह से ऋषि उन्हें सत्ता से बेदखल करने का प्रयास कर रहे थे और उन्होंने ही सभी मंत्रियों को उनकी कैबिनेट के इस्तीफा देने के लिए उकसाया था। इसके अलावा बोरिस जॉनसन अपने सियासी नुकसान के लिए साजिद जावेद को किसी भी रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराते हैं। ऋषि सूनक के प्रति बोरिस का विरोध इस हद तक है कि वह इस समय कनिष्ठ व्यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट का समर्थन करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
ऋषि सुनक की स्थिति काफी मजबूत
दरअसल ऋषि सुनक की स्थिति इन दिनों पीएम पद की रेस में काफी मजबूत मानी जा रही है। लगातार दो राउंड में ऋषि को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। टोरी पार्टी के नेतृत्व की इस दौड़ में भारतीय मूल की सुएला ब्रेवमैन को सबसे कम वोट मिले और वह इस दौर से बाहर हो गईं। सबसे ज्यादा 101 वोट ऋषि सुनक को मिले। दूसरे स्थान पर पेनी मोर्डोंट को 83 वोट मिले। लिज़ ट्रस को 64 वोट, कैमी बेदोनोच को 49 वोट और टॉम तुगेंदत को 32 वोट प्राप्त हुए हैं। अभी वोटिंग का दौर जारी रहेगा और अगले 5 दिनों में 3 बार वोटिंग होगी। हर बार सबसे कम वोट पाने वाला उम्मीदवार बाहर हो जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक यह प्रक्रिया 21 जुलाई तक पूरी की जा सकती है।