ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

एग्जिट पोल का संचालन, प्रकाशन अथवा प्रसार प्रतिबंध

हरदा / भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं कि निर्वाचन के संबंध में 12 नवंबर 2018 को प्रातः 7:00 बजे से 7 दिसंबर 2018 को अपराहन 5:30 तक सभी प्रकार के एग्जिट पोल का संचालन, प्रकाशन अथवा प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।आयोग ने इसका पालन कराने के निर्देश प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों को दिए हैं।
अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बीएल कोचले ने बताया कि आयोग के पत्र में उल्लेख किया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क की उप धारा 1 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत निर्वाचन आयोग उक्त धारा की उप धारा 2 के बंधुओं के दृष्टिगत 12 नवंबर 2018 को पूर्वाह्न 7:00 बजे से दिनांक 7 दिसंबर 2018 को अपरान्ह 5:30 बजे तक के बीच की अवधि को ऐसी अवधि के रूप में अनुसूचित करता है, जिसके दौरान आयोग द्वारा विधानसभाओं के वर्तमान साधारण निर्वाचनों के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का संचालन करने तथा प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उनका प्रचार करने पर प्रतिबंध रहेगा।
इसके अतिरिक्त यह भी स्पष्ट किया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 (1) (ख)के अधीन, उपर्युक्त साधारण निर्वाचन के संबंध में प्रत्येक चरण में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित, किसी भी प्रकार के निर्वाचन सर्वे के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।