मकड़ाई समाचार मुरैना। एटीएम बदलकर लोगों के खातों से रुपये चुराने वाले हरियाणा के पलवल के दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा है। इनसे एक लाख रुपये की नकदी और अलग-अलग बैंकों के 12 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। कोतवाली टीआई अजय चानना ने बताया कि 30 अक्टूबर को संजय नगर कॉलोनी निवासी हीरासिंह तोमर ने कोतवाली में आवेदन देकर बताया कि वह एटीएम से रुपये निकालने गया इस दौरान एक युवक ने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद उसके खाते से सात दिन के भीतर 2 लाख 75 हजार रुपये निकाल लिए गए। शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एटीएम कार्ड से ऑनलाइन खरीदी की डिटेल निकाली और मोबाइल नंबर ट्रेस कर हरियाणा के पलवल से दो ठगों को पकड़ा। इनके नाम ओमप्रकाश और चरण सिंह जाट बताए गए हैं। पुलिस ने 12 एटीएम कार्ड व एक लाख रुपये जब्त किए हैं। गिरोह में कुल 5 लोग शामिल हैं। हरियाणाा के इन ठगों पर कई राज्यों में मामले दर्ज है। दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में यह ऐसे अपराधों में जेल भी जा चुके हैं। मुरैना जिले में इन ठगों ने यह पहली वारदत की थी।
ब्रेकिंग