मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट घोषित होने के साथ अलग-अलग संकायों में टॉपर्स की लिस्ट आ गई है। इस बार कुल साढ़े 8 लाख विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष 2019 में 12वीं का रिजल्ट 72.37 फीसदी रहा था, इसके पहले 2018 में यह 68.07 फीसदी रहा था। 2019 में हायर सेकंडरी की मेरिट लिस्ट में 117 परीक्षार्थियों को स्थान मिला था। 2019 में फर्स्ट डिविजन पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में 256226 थी। साथ ही सेकेंड डिविजन पाने वालों में 152445 विद्यार्थी शामिल थे।
पिछले वर्ष 2019 में 12वीं के अलग-अलग संकायों में ये रहे थे टॉपर्स
– विज्ञान गणित संकाय में अशोकनगर की आर्या जैन – 486 अंक
– जीव विज्ञान समूह में ग्वालियर के श्रीजन श्रीवास्तव – 481 अंक
– वाणिज्य संकाय में भोपाल के विवेक गुप्ता – 486 अंक
– कला संकाय में सिवनी की दृष्टि सनोडिया – 479 अंक
– कृषि समूह में दमोह की प्रिया चौरसिया – 481 अंक
– ललित कला एवं गृह विज्ञान संकाय में लहार भिंड की प्रतिक्षा शर्मा – 476 अंक