ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

ऑनर किलिंग : बेटी का सिर काटा, कटे सिर के साथ ली मां-बेटे ने सेल्फी

मकड़ाई समाचार मुंबई। एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद की है जहां एक भाई ने अपनी ही बहन का सिर काट दिया। इस काम में उसकी मां ने भी साथ दिया। घटना का भयावह पहलू ये है कि भाई ने बहन के कटे हुए सिर के साथ सेल्फी भी ली।

- Install Android App -

आरोपी नाबालिक है और वो उसकी बहन ने अपनी मर्जी से शादी की थी। औरंगाबाद पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वैजापुर तहसील के लडगांव गांव में रहने वाली कीर्ति (21 वर्ष) ने अविनाश थोरे से 21 जून को विवाह किया था। वो अपने प्रेमी के साथ घरवालों की मर्जी के खिलाफ चली गई थी और फिर दोनों ने शादी कर ली। ये दोनों गयागांव में रहते थे। लड़की के अपनी मर्जी से शादी करने से घरवाले काफी नराज थे और इसी के चलते कीर्ति के नाबालिग भाई और उसकी मां ने लड़की के घर पहुंचकर उसका मर्डर कर दिया। उन्होने बेदर्दी से लड़की का सिर काट दिया और फिर मां बेटे ने कटे हुए सिर के साथ सेल्फी भी ली। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी खुद वैजापुर पुलिस थाने जा पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।