ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 26 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: नगर परिषद टिमरनी की बैठक में 79 करोड़ से अधिक का आम बजट हुआ पारित सांसद दुर्गादास उइके के पूर्व प्रतिनिधि की महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी से बवाल, नेता प्रतिपक्ष ... अवधी बोली के प्रचार प्रसार में जुटे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री महाराज खेत में बने टप्पर में लगी भीषण आग,घर मे रखा गेहू, चना सहीत घर का सामान जलकर हुआ खाक Ladli Behna Yojana 23th Kist: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार खत्म! कब आएगी आपके खाते में?... हरदा: विश्व क्षय दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच सचिव हुए सम्मानित Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: लोकेश पटेल जामली की बैलजोड़ी ने जीता पहला इनाम 51 हजार और अभिषेक बाता लोरास की बेलजोडी ने दूसर... छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म: अपने 2 दोस्तो को भी गंदे काम मे शामिल: नाबलिक छात्रा ने मां के साथ...

कंप्यूटर बाबा का भाजपा पर आरोप, बोले- सनातन विरोधी सनातन के नाम पर ढिंढोरा पीटना बंद करें बीजेपी

गौ माता वोट नहीं देती इसलिए भाजपा सरकार ध्यान नहीं दे रही

खंडवा:  26 सितंबर चित्रकूट से हुई गौ माता बचाओ यात्रा की शुरुआत यह यात्रा विभिन्न जिलों से होती हुई आज खंडवा जिले में पहुंची महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में 100 साधु संतो के साथ यह यात्रा दादाजी की नगरी खंडवा पहुंची जहां पर इंदिरा चौक कांग्रेसियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया फिर यह यात्रा गांधी भवन पहुंची,

- Install Android App -

पत्रकारों से चर्चा के दौरान कंप्यूटर बाबा ने मध्य प्रदेश सरकार और बीजेपी सरकार को खड़ी खोटी सुनाई, कंप्यूटर बाबा ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहती है। धरातल पर इसका कुछ काम नहीं देखने को मिल रहा है। सनातन धर्म की बात करने वाली भाजपा सरकार गौ माता की रक्षा करने पर क्यों नाकाम साबित हो रही है।कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार गाय के प्रति एकदम उदासीन है।
तमाम योजनाएं बनती हैं, लेकिन गौ माता के लिए क्यों नहीं सरकार योजनाएं बना रही है। यह दर-दर की ठोकर खा रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ की सरकार ने गौ माता के लिए कई गौशाला बनवा और गाय के प्रति काफी योजनाएं चलाई, लेकिन इस सरकार में सभी योजनाएं बंद हो गईं।

जो गौशालाएं बनी हैं, उनमें खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम पूरे संत समाज के लोग गली-गली, गांव-गांव जाकर गाय बचाओ अभियान चलाएंगे और सरकार को गाय बचाओ अभियान में सहयोग देना चाहिए, ताकि हमारी गौ माता की रक्षा की जा सके। खंडवा में सैकड़ो की संख्या में संत समाज मौजूद रहा।
इस मौके पर यात्रा संयोजक महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार सनातन विरोधी है।हमें सनातन के प्रति आस्था रखने वाली सरकार को लाना है।महामंडलेश्वर ने कहा कि जो गौशाला खोली गई थी, आज उसमें मवेशी नजर नहीं आते। चारे, भूसे, पानी का जो प्रावधान किया था, वह बंद कर दिया। कर्मचारियों को हटा दिया। गाय अगर वोट देती, तो सरकार इनके लिए भी कुछ ना कुछ घोषणा करती। संतो को भी गौ माता बचाने के दिशा में आगे आना चाहिए।गौ माता को बचाने सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। गौ संवर्धन बोर्ड बनाया जरूर है, लेकिन इसके संयोजक को पुतला बना दिया है। हमने गौ माता बचाने के लिए सरकार के सामने कई बार मांग रखी लेकिन अनसुना कर दिया। गाय बचाओ यात्रा 26 सितंबर को चित्रकूट से शुरू हुई। प्रदेश के कई जिलों से होते हुए 10 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। गांधी भवन पहुंचने पर कंप्यूटर बाबा के साथ-100 संत भी चल रहे थे, बलराम वर्मा, कन्नू वर्मा, कुंदन मालवीय, जगदीश चंद देवेंद्र जैन, रचना तिवारी, मोनिका , समीर खान, रिंकू सोनकर आदि उपस्थित थे।