ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

कटनी में पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा,जमीन नामांतरण हेतु मांगेे थे 8000

मकड़ाई समाचार कटनी। मप्र के कई जिलों में लोकायुक्त की टीम कार्यवाही कर रही है। रिश्वतखोरी के मामले में कटनी में एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता आनंद कुमार गौतम ने जमीन अपने नाम दर्ज करानेे के लिए पटवारी से संपर्क साधा तो पटवारी रामनाथ बुनकर ने उनसे कार्य के एवज में 8000 रुपयो की मांग की थी | जिसकी शिकायत आनंद गौतम ने लोकायुक्त में की थी। जिस पर कार्यवाही करते हेतु टीम ने योजना बनाईं । आनंद कुमार गौतम ने जैसे पटवारी को 8000 रुपये दिए तुरंत लोकायुक्त टीम नेे उसे पकड़ लिया। भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच कर रहे है।