कमल युवा खेल महोत्सव के 17वे दिन हुए स्केटिंग और कुश्ती के रोमांचक फाइनल मुकाबले

मकड़ाई समाचार हरदा/भोपाल। हरदा भोपाल युवा खेल महोत्सव 2022- 23 के समापन के सेकंड लास्ट डे यानी कि 17 वे दिन स्केटिंग- कबड्डी के रोमांचक फाइनल मैच हुए। बालिका वर्ग में स्केटिंग प्रतियोगिता में द फाउंडेशन एजुकेशन स्कूल हरदा की निव्या फुलरे प्रथम तो दूसरे नंबर अक्षिता खोरे स्थान पर भूमि बिश्नोई रही।

- Install Android App -

बालक वर्ग की स्केटिंग प्रतियोगिता में संस्कार स्कूल के प्रीत पटेल प्रथम, आयुष्मान सिंह द्वितीय तो सेंट मैरी स्कूल हरदा के मुकुल किरार तीसरे स्थान पर रहे। समाचार लिखे जाने तक कबड्डी प्रतियोगिता के सारे परिणाम आ गए थे।