हरदा /कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव के साथ कृषि उपज मंडी हरदा एवं सुल्तानपुर वेयरहाऊस में तौल- कांटे की पूजा कर गेहूं खरीदी का शुभारंभ किया। उन्होंने खरीदी केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित किया कि खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करवाएं। एफएक्यू मानकों के अनुसार उपज की खरीदी करें। उल्लेखनीय है कि जिले में 12 खरीदी केंद्रों पर चने की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जानी है। इनमें तहसील खिरकिया के 3, टिमरनी के 2, रहटगांव के 2, सिराली और हंडिया के 1-1 तथा हरदा के 3 खरीदी केंद्र शामिल है। जिले में 9 हज़ार 557 किसानों ने समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन के लिए अपना पंजीयन करवाया है।
ब्रेकिंग