संजय अग्रवाल नसरुल्लागंज। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेश के द्वारा नगर के मुख्य मार्ग से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और शिवराज सिंह चौहान के मुर्दाबाद और किसान विरोधी सरकार के नारे लगाए कांग्रेस के द्वारा आरोप लगाए गए कि किसानों का ना ही सही तरीके से सर्वे किया गया है।और ना ही किसानों को मुआवजा दिया गया है। और जो ग्राम के किसान नागरिक है। उनके घरों में पानी एबं मकानों की दीवारें गिर गई उसका भी मुआवजा नहीं दिया गया है। किसानों की मांग है कि तुरंत सर्वे करवाकर जिन किसानों का नुकसान हुआ है। शासन उसका मुआवजा दे और जिन किसानों को बीमा की कम राशि आई है जो किसान बीमा से वंचित हो गए हैं। उनका तुरंत बीमा करवाया जाए कांग्रेस के द्वारा रैली निकालकर आंदोलन किया गया और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद और रेत अवैध उत्खनन को लेकर एसडीएम एसडीओपी टीआई के भी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदारों के द्वारा बुधनी विधानसभा में अवैध उत्खनन और ओवरलोड डंपरो पर जीले के कलेक्टर एसपी का सहयोग प्राप्त है। इसको लेकर भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए हैं। एसडीएम कार्यालय के बाहर भारी तादाद में पुलिस वल को मौजूद किया गया था। पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की गई एस डी एम के द्वारा एक हफ्ते का समय भी दिया गया है। यदि किसानों को सही मुआवजा या राशि नहीं मिलती है, तो किसान एक हफ्ते बाद उग्र आंदोलन करेंगे।
ब्रेकिंग