ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

कांग्रेस से टिकट के दावेदारों ने मंदिर में खाई वफादारी की कसम

मुरैना। सुमावली विधानसभा क्षेत्र में टिकट के लिए प्रयास कर रहे नेताओं के साथ गलेथा हवेली गांव के राधाकृष्ण मंदिर पर दो दिन पहले विधानसभा प्रभारी बृजेंद्र राठौर ने बैठक की। इस बैठक में टिकट के दावेदारों से वफादारी की शपथ राधाकृष्ण जी की प्रतिमा के सामने दिलवाई गई। यह सब कुछ ग्रामीणों के सामने हुआ, जिसकी कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। श्री राठौर की मानें तो दावेदारों ने ऐसा अपनी मर्जी से किया। इसके लिए श्री राठौर किसी को मंदिर नहीं ले गए। न ही उन्होंने किसी से कसम खाने को कहा।

सुमावली विधानसभा के पूर्व विधायक एदल सिंह कंषाना के भाजपा में शामिल होने के बाद सुमावली क्षेत्र के सभी पुराने नेता अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इसके लिए लगभग एक दर्जन वरिष्ठ नेता कांग्रेस से टिकट भी मांग रहे हैं। हर पार्टी की तरह कांग्रेस को भी कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है कि टिकट किसी एक को ही मिलना है। इसलिए ऐसा न हो कि बाकी लोग असंतुष्ट होकर प्रत्याशी का सहयोग न करें। यही वजह रही कि दो दिन पहले कांग्रेस के लगभग सभी दावेदारों को गलेथा हवेली गांव के राधाकृष्ण मंदिर ले जाया गया। यहां पर मंदिर में गर्भगृह के पास बैठकर विधानसभा प्रभारी बृजेंद्र सिंह की मौजूदगी में सभी दावेदार बारी-बारी वफादारी की शपथ लेते नजर आए।

वीडियो और फोटो भी हुए वायरल

- Install Android App -

मंदिर पर किस तरह से दावेदार बारी-बारी खड़े होकर अपना नाम लेकर शपथ ले रहे हैं, इसके कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। दावेदार मंदिर में यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि उन्हें टिकट मिले या न मिले, वे तन-मन-धन से पार्टी प्रत्याशी की मदद करेंगे।

इन्होंने ली शपथ

वीडियो और फोटो में जो दावेदार दिख रहे हैं, उनमें बलवीर डंडौतिया, राकेश परमार, अशोक सिकरवार, रतीराम कुशवाह शामिल हैं। ये दावेदार बारी-बारी खड़े होकर वफादारी के संकल्प को दोहरा रहे हैं। हर संकल्प के बाद बाकी के नेता तालियां बजाकर खुशी का इजहार भी कर रहे हें।

हमने किसी को शपथ लेने के लिए नहीं कहा। वो तो दावेदारों ने ही कहा कि भाजपाई भ्रम फैला रहे हैं। इसलिए मंदिर पर हम सब संकल्प लेना चाहते हैं। जब दावेदार अपनी मर्जी से ऐसा कह रहे हैं तो हमें भी क्या परेशानी हो सकती है। हमनें भी कह दिया ठीक है ऐसा कर लीजिए। बृजेंद्र राठौर, सुमावली विधानसभा प्रभारी कांग्रेस