कानपुर में बुखार का कहर, कैंप में बुखार के 778 मरीज मिले ,,फिरोजाबाद में रविवार तक 51 की मौत हुई थी, सोमवार को 7 ने जान गंवाई
यूपी : कानपुर शहर में भी डेंगू, वायरल बुखार कहर बरपाने लगा है। रविवार को कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली और अनूपपुरवा गांव में लगे कैंप में बुखार के 778 मरीज मिले। यहां डेंगू के 16 मरीज मिले हैं। फिरोजाबाद जिले में वायरल बुखार ने कहर बरपाया हुआ है। बुखार के रोजाना कई मामले आ रहे हैं कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई हैं। जिले के मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 116 मरीज पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को सात लोगों की मौत हुई है। लेकिन प्रशासन ने इसके संबंध में कोई जवाब नहीं दिया। उधर, क्षमता से कई ज्यादा अधिक मरीजों के भर्ती होने के कारण इलाज में दिक्कतें आ रही हैं। रविवार तक फिरोजाबाद में 51 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सोमवार को 7 अन्य लोगों ने अपनी जान गंवाई।