मकड़ाई समाचार डिंडोरी।शराब पीकर वाहन चलाना मौत कोे बुलावा देना जैसा ही है। जिले के गाड़ासरई के गौरखपुुर से करीब 5 किमी दूर ग्राम भुसंडा के पास विगत रात्रि इनौवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।वहीं कार में सवार एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल गए।घायलो को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।पुलिस को सूचना दी गई।मौकेे पर पुलिस टीम ने पहुंचकर मुआयना कर पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुुरु की। इसमें पाया वाहन मे सवार लोगो ने शराब पी रखी थी।इसी कारण हादसा हुआ है।घटना करीब रात्रि 2 बजेे केे आसपास की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम देवप्रकाश पिता उमेश परास्ते उम्र 18 वर्ष निवासी भुसंडा का है। अपने दो दोस्तो के साथ भलखोहा जन्मदिन की पार्टी में गया था।जहां इन्होने शराब पी ,जिससे इनकी कार दुुर्घटना ग्रस्त होे गई । वही हादसे में घायल एक युुवक भुसंडा और दूसरा रहटा का हैं । पुुलिस नेे मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
ब्रेकिंग