ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी जयपुर में दो पटवारी एक साथ घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाए हरदा: महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल में विश्व डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का सम्मान, विद्यार्थियों को दी स्वास... मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वितरित करेंगे लैपटॉप

कार में गंदा काम कर रहा था कपल, सिक्योरिटी गार्ड ने रोका तो कुचलने की कोशिश की….

कार को आगे बढ़ाने के लिए कहने के बाद भी करीब 10 मिनट तक कार वहीं खड़ी थी

Sex in Car : बैंकॉक की एक मार्केट में खड़ी कार में कपल सेक्स करने में मशगूल था, जब उन पर एक सिक्योरिटी गार्ड की नजर पड़ी तो उसने उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए साथ चलने को कहा। ऐसे में कपल ने कथित तौर पर कार से सिक्योरिटी गार्ड को कुचलने की कोशिश की और इस घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

- Install Android App -

बताया जाता है कि 20 वर्षीय वानात लोंथोंग नाम के सुरक्षा गार्ड की नजर कार में सेक्स कर रहे कपल पर पड़ी। उसका कहना है कि करीब 25 से 30 साल के एक छोटे बालों वाले व्यक्ति ने कार की खिड़की नीचे करके पूछा कि तुम्हारी समस्या क्या है? इसके साथ ही उसने बताया कि कार में करीब 20 साल के आप पास की एक महिला भी मौजूद थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वानात ने कहा कि कपल मास्क पहने हुए था, सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा क्योंकि, बैंकॉक में साई माई इलाके में स्थित बाजार में कारों को घंटों तक पार्क रखने की अनुमति नहीं है, कार को आगे बढ़ाने के लिए कहने के बाद भी करीब 10 मिनट तक कार वहीं खड़ी थी।

वानात की नजर जब कार में सेक्स कर रहे कपल पर पड़ी तो उसने करीब 1 बजे सिक्योरिटी प्रमुख थानाकोर्न मिलेखुनथोड को मदद के लिए बुलाया। जब थानाकोर्न कार के पास पहुंचे और उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा तो कपल ने उसे कार से कुचलने की कोशिश की और फिर मौके से फरार हो गए। इस दौरान वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा था। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी कपल को कार में सेक्स करते हुए पकड़ा गया।