मकड़ाई समाचार हंडिया। इन दिनों राष्ट्रीयकृत बैंकों और सेवा सहकारी समिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्य किया जा रहा है। लेकिन हंडिया पटवारी हल्के में किसानों की ओर से बोई गई फसलें बैंकों के पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रही हैं। ऐसे में हंडिया सहित तीन गांव के करीब 300 किसान फसल बीमा कराने से वंचित रह जाएंगे।जिससे इन किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके विरोध में गुरुवार को बड़ी संख्या में स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों ने तहसीलदार एसडी कटारे को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने फसल बीमा किए जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्हें मजबूरी में आंदोलन करना पड़ेगा। किसानों ने कहा कि गत वर्ष भी पटवारी ने गिरदावरी में गलत रिपोर्ट दर्ज कर दी थी। इससे किसानों का बीमा प्रीमियम जमा नहीं हुआ। इस दौरान सरपंच लखनलाल भिलाला, सिद्धांत तिवारी, धीरज, हिरेश तिवारी आदि मौजूद रहे।