ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

किसानो के लिए अच्छी खबर : 27 अक्टूबर को हरदा आ जायेगा नहर का पानी, पूजन कर तवा डेम में छोड़ा पानी

हरदा / टिमरनी : रबी फसलों की सिंचाई के लिए भाकिस के पदाधिकारियों ने तवा डेम पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर पूजन कर हरदा एवं नर्मदापुरम जिले की तवा बांयी तट नहर में प्रारंभिक तौर पर 738 क्यूसेक पानी छोड़ा। भाकिसं के जिला जल संसाधन विभाग प्रभारी दीपचंद नवाद ने बताया कि नहर में पानी की मांग अनुसार धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। यह पानी 27 अक्टूबर को हरदा जिले की नहरों में भी दिखने लगेगा और सिंचाई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से लगातार ग्राम बाजानिया के पास अजनई उपनहर की टू आर माइनर से नहर पूजन किया जा रहा है।

- Install Android App -

इस दौरान तवा परियोजना के अधीक्षण यंत्री आरआर मीणा, अनुविभागीय अधिकारी एनके सूर्यवंशी, राजकुमार सोनारे, भारतीय किसान संघ के रेवाशंकर दोगने, बलबीर राजपूत, प्रेमनारायण बीड़ा, रामशंकर नवाद आदि मौजूद रहे।

खबर स्तोत्र – @पत्रिका