कुड़ावा गांव में SC वर्ग के युवक के साथ मारपीट मामले में नया मोड़, लड़कियों ने थाने में की शिकायत पत्थर मार रहा था युवक FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
मकड़ाई समाचार हरदा। खिरकिया ब्लॉक के ग्राम कुड़ावा में बुधवार देर शाम हुए विवाद के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रोहित निमारे नामक युवक ने छीपाबड़ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि गांव के कुछ लोगों द्वारा युवक से पानी पीने के नाम पर मारपीट की गई। युवक की शिकायत पर आशीष राजपूत एवं अन्य पर मारपीट करने और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गुरुवार सुबह जब यह जानकारी कुड़ावा ग्राम पहुंची तो दो लड़कियों द्वारा छीपाबड़ थाने पहुंचकर रोहित निमारे की ही शिकायत की गई। लड़कियों द्वारा यह बताया गया कि युवक द्वारा गणगौर देखते समय उन पर पत्थर फेंके जा रहे थे। छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जा रहा था। लड़की की शिकायत पर रोहित एवं एक अन्य युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संदीप जाट ने बताया दोनों मामले में दोनों पक्षों की शिकायतों के बाद दर्ज किए हैं, दोनों मामलों की जांच चल रही है।