ब्रेकिंग
क्षेत्रवासियों व कांग्रेस जनों द्वारा धूमधाम से मनाया हरदा विधायक डॉ. दोगने का जन्मोत्सव, मां नर्मदा... हंडिया: बस स्टैंड चौराहा अतिक्रमण की चपेट में अब तो जाम की बन रही स्थिति , तहसीलदार और ग्राम पंचायत ... मऊगंज: ASI की हत्या, तहसीलदार के हाथ पैर तोड़े, घटना पर सीएम सख्त हमलावरो पर कठोर कार्रवाई के दिए आ... मप्र :  आसमान में छाये बादल मौसम में आया बदलाव, एक दर्जन जिलों में हो सकती है बारिश ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में आधी रात मे लगी आग : 150 से अधिक लोगो को बाहर निकाल कर बचाया एआर रहमान को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में किया भर्ती,  वकीलो के चक्काजाम के दौरान आम लोगो की भी हुई फजीहत! वकीलों ने टी आईं और उनके ड्राईवर को पीटा। वकीलों... हरदा. नपा तत्कालीन सीएमओ सहित दो अन्य पर सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज, नपा से ठेकेदार की निर्माण कार... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे BHRC ग्रुप हरदा: तीन चार साल से घुटनों के दर्द से परेशान बुजुर्ग शारदा बाई का आयुष्मान योजना के तहत ...

कृषि मंत्री ने हरदा जिले के बीस से अधिक गांवों में किया मैराथन दौरा, अतिवृष्टि और बाढ़ से चौपट हुई फसलों का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों से ली जानकारी

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार भोपाल/हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज अपने गृह क्षेत्र हरदा जिले का मैराथन दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गांव – गांव पहुंचकर कर खराब फसलों की स्थिति की जानकारी ली और किसानों को आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ है। उन्होंने किसानों के बीच जाकर उन्हें फसल बीमा के लिए प्रेरित किया।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल अतिवृष्टि के बीच लगातार प्रवास कर किसानों के बीच पहुंच रहे हैं। सोमवार को उन्होंने हरदा क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों का भ्रमण कर फसलों का जायजा लिया साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक किसानों का फसल बीमा कराने के कार्यों का भी जायजा लिया। हरदा जिले की ग्राम पंचायत खेड़ा में किसानों की ग्राम सभा को संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों की सरकार है और संकट की हर घड़ी में उनके साथ है। कमल पटेल ने किसानों के लिए शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर 0755-2558823 की जानकारी देते हुए कहा कि इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं उनका तत्परता से निराकरण किया जाएगा। ग्रामीणों ने सड़कों को लेकर भी उनसे चर्चा की। मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के ग्राम भादूगाँव पहुंचकर सपेरा मोहल्ले में आदिवासियों और गाँव के किसानों की समस्याओं को सुना साथ ही खेतों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण क्षण किया।
हरदा जिले के ग्राम भवरतलाव पहुँचकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं अधिकारियों को शीघ्रता से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।
मंत्री कमल पटेल अपने पैतृक गाँव रातातलाई पहुंचे, यहां उन्होंने अपनी जन्मस्थली पर दाना बाबा एवं पैतृकों का पूजन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कमल पटेल ने रातातलाई गाँव में स्थित वीरशहीद दीप सिंह चौहान जी की स्मृति स्थल पर पहुँचकर उन्हें नमन किया। हरदा जिले के ग्राम रातातलाई एवं हेमापुर में ग्रामवासियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना। ग्राम खेड़ा आदलपुर में सोयाबीन फसल एवं अतिवर्षा से हुए नुकसान का निरोक्षण कर किसानों एवं ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और क्षति की भरपाई कर किसानों को मजबूत बनाए रखने में पीछे नहीं रहेगी। इस दौरे में उनके साथ हरदा जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा, मण्डल अध्यक्ष विजय पटेल , जिलाधीश संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिलीपकुमार यादव , अनुविभागीय अधिकारी श्यामेन्द्र जायसवाल सहित अनेक कर्मचारी, अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।