नगद राशि भेंट कर पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर हरदा शहर के घंटाघर चौक पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कृषि मंत्री श्री पटेल ने घंटाघर चौक पर व्यापारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को 11000 रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने गत दिनों हरदा शहर में हुई चैन स्नैचिंग की एक घटना से जुड़े अपराधियों को पकड़ने में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, नगरपालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि आज के युग में अपराधियों को पकड़ने में सीसीटीवी बहुत मददगार सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने उपस्थित सभी व्यापारियों से कहा कि वे अपने अपने प्रतिष्ठानों के अंदर बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं, ताकि कोई भी घटना हो तो अपराधियों को पकड़ने में आसानी हो।