ब्रेकिंग
गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप...

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब इन 3 राज्यों के किसानों को मिलेगा ज्यादा कमाई करने का मौका, जानें

Indian Farmers License : अगर आप किसान हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी साबित हो सकता है। बता दें देश में ट्रेडिशल खेती का चलन का काफी तेजी बढ़ रहा है। इसमें कई तरह की फसलों की उपज की जाती है। जिसमें अफीम भी शामिल हैं। ऐसे में जो भी किसान अफीम पोस्ट की खेती करने का प्लान बना रहे हैं उन किसानों को लाइसेंस देने की योजना बनाई जा रही है।

Indian Farmers License

इसका लाभ मुख्य रुप से 3 राज्यों के किसानों को होगा। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी के करीब 27 हजार किसानों को फसल साल 2023 से 2024 में अफीम पोस्ट की खेती के लिए लाइसेंस मिलने की आशा की जा रही है। एक सरकारी बयान में इस हफ्ते इस बारे में जानकारी दी गई है। सरकार ने इस बृहस्पतिवार को इन तीन राज्यों के किसानों को लाइसेंस नीति की घोषणा की है।

वहीं इस बारे में फाइनेंशियल डिपार्टमेंट ने कहा कि इन तीन राज्यों में करीब 1.12 लाख किसानों को लाइसेंस दिए जाने की उम्मीद है। जिसमें पिछली फसल के अलावा 27 हजार किसानों को शामिल किया जाएगा। ये 2014 से 2015 को खत्म होने वाली 5 साल की अवधि के दौरान लाइसेंस पाने वाले किसानों की औसत संख्या का लगभग 2.5 गुना है।

- Install Android App -

लगातार बढ़ रही मांग के लिए लिया गया फैसला

वहीं मंत्रालय ने कहा कि ये बढ़ोतरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपचार संबंधी देखभाल और चिकित्सा उद्देश्यों के लिए दवाइयां बनाने में बढ़ती इस्तेमाल की मांग को पूरा करने के उद्देश्य है। इसमें कहा गया है कि ये आगे सुनिश्चित किया जाएगा कि उत्पादन घरेलू मांग के साथ-साथ देश निर्यात उद्योग की जरुरतों को पूरा करें।

कितने किसानों को मिलेगा लाइसेंस

वहीं सरकार मध्य प्रदेश के लगभग लगभग 54,500 किसानों को लाइसेंस देगी। इसके बाद राजस्थान के तकरीबन 47,000 किसानों को लाइसेंस बांटेगी और यूपी के 10,500 अफीम किसानों को लाइसेंस देगी।