ब्रेकिंग
Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी

कैसे करें ट्वीटर स्पेस रिकॉर्ड और शेयर, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली।   ट्वीटर (Twitter) ने एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए ट्वीटर स्पेस (Twitter Space) की रिकॉर्डिंग की शुरुआत की है। जिससे ट्वीटर स्पेस खत्म होने के बाद बातचीत जारी रह सके। साथ ही यूजर अपनी पसंद के स्‍पेस को मिस ना कर दें। साधारण शब्दों में कहें, तो यूजर के पास जब भी वक्त होगा, वो अपनी पसंद के स्पेस को सुन सकेंगे। यूजर टाइमलाइन में किसी भी स्‍पेसेस कार्ड पर ‘प्‍ले रिकॉर्डिंग’ बटन को क्लिक कर रिकॉर्डेड स्‍पेसेस को प्‍लेबैक कर सकते हैं, जोकि स्‍पेस के खत्‍म होने के बाद 30 दिनों तक पब्लिक प्‍लेबैक के लिये उपलब्‍ध होंगे।

कैसे स्‍पेस करें रिकॉर्ड?

  1. ट्वीटर के बॉटम पर दिए गए + आइकन पर क्लिक करें। जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
  2. यूजर को इसमें से Spaces ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद Create Your Space विंडो ओपन हो जाएगी।
  4. जहां आपको स्पेस का नाम और कैटेगरी सेलेक्ट करना होगा। इसके नीच Record Space का ऑप्शन दिखेगा।
  5. Record Space ऑप्सन को ओपन करके स्पेस को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
  6. इसके बाद स्पेस को लाइव किया जा सकेगा। साथ ही स्पेस को निश्चित समय के लिए शेड्यूल किया जा सकेगा।

- Install Android App -

कैसे शेयर करें स्पेस

  1. रिकॉर्डिंग के समय ऊपर की ओर एक लोगो दिखेगा, जो इसका संकेत होगा कि स्‍पेस रिकॉर्ड किया जा रहा है।
  2. स्‍पेसेस रिकॉर्डिंग में स्‍पीकर के अधिकार वाले ही रिकॉर्ड होंगे।
  3. रिकॉर्डेड स्‍पेस खत्‍म होने के बाद होस्‍ट को एक ट्वीट के जरिए स्‍पेस रिकॉर्डिंग शेयर करने का एक लिंक दिखेगा।
  4. शेयर करने से पहले होस्‍ट के पास सेलेक्‍ट करने का ऑप्‍शन होगा, जहां वह ‘एडिट स्‍टार्ट टाइम’ से शुरू होगा, जिसके द्वारा वे डेड एयर टाइम को कट कर सकते हैं, जो स्‍पेस की शुरूआत में आ सकता है।
  5. स्‍पेसेस रिकॉर्डिंग को प्‍लेबैक करने के लिये अपनी टाइमलाइन में किसी भी स्‍पेसेस कार्ड पर ‘प्‍ले रिकॉर्डिंग’ बटन को क्लिक करें।
  6. होस्‍ट अपने डाटा डाउनलोड के ‘डाटा’ फोल्‍डर में स्‍पेस को डाउनलोड कर सकेंगे।
  7. वे रिकॉर्डेड स्‍पेसेस से किसी भी समय ‘डिलीट रिकॉर्डिंग’ भी कर सकते हैं

नोट – लाइव स्‍पेसेस में ट्विटर सभी रिकॉर्डेड स्‍पेसेस की ऑडियो कॉपीज ट्विटर के नियमों के उल्‍लंघन पर समीक्षा के बाद 30 से 120 दिनों के लिए रखेगा। स्‍पेसेस की रिपोर्ट्स की समीक्षा एक अलग टीम है। ताकि ट्विटर तेजी से कार्यवाही कर सके।