कोचिंग से देर से लौटने पर पिता ने बेटी को लोटे से बुरी तरह पीटा, शरीर पर 24 घाव

मकड़ाई समाचार भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में एक बेरहम पिता ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ जमकर मारपीट की। आरोपित दो दिन से बेटी पर कोचिंग से देर से आने पर नाराज था। उसने बुधवार को इस बात पर गुस्सा कर बेटी से गाली-गलौज की थी और गुरुवार दोपहर में एक बार फिर उसी बात को लेकर बेटी को तांबे के लोटे से इतना पीटा कि उसके होंठ, भोंहे, गाल समेत पूरे शरीर पर करीब दो दर्जन घाव हो गए। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और जेजे एक्ट में एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक 14 साल की किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा है। वह रोजाना कोचिंग में पढ़ने जाती है। वह अपनी मां, पिता और छोटे भाई के साथ रहती है। उसका पिता एक होटल में वेटर का काम करता है। बुधवार को वह कोचिंग गई थी, रोजाना वह साढ़े सात बजे कोचिंग से घर पहुंच जाती थी, लेकिन उस दिन कुछ उसके सवाल थे, उनको पूछने में वह घर पहुंचने में देरी हो गई। इस बात को लेकर उसके पिता ने उसे गाली-गलौज कर फटकारा और मामला शांत हो गया था, लेकिन गुरुवार को दोपहर नाबालिग का पिता घर लौटा तो उसने उसी बात को लेकर एक बार गाली-गलौज शुरू कर द और बेटी को पीटने लगा। उसने पूजा के तांबे का लोटा उठाकर उससे मारना शुरू कर दिया।

- Install Android App -

सिर को जमीन पर कई बार पटका

टीआइ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित पिता ने हैवान बन गया था। उसने अपनी बेटी को लोटे से इतना मारा कि उसके गाल, चेहरा, मुंह, कान, होंठ, भोंहे फट गई थीं। उसे गंभीर चोट लगी थी। करीब-करीब उसके शरीर पर 24 घाव होंगे। आरोपित पिता का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने बेटी के सिर को जमीन पर कई बार पटका। जब उसकी मां उसे बचाने पहुंची तो उसकी हथेली को चाकू से काट दिया। बाद में मां-बेटी थाने पहुंची तो वह खून में लथपथ की। उनकी शिकायत पर आरोपित पिता पर मारपीट और जेजे एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।