कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में 759 नए मरीज मिले, 3 दिन बाद 800 से कम रहा संक्रमितों का आंकड़ा

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के आज 201 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र में 82, उत्तरप्रदेश में 30, मध्यप्रदेश और गुजरात में 22-22, पश्चिम बंगाल में 18, आंध्रप्रदेश में 12, राजस्थान में 11 और असम में 1 मरीज मिला। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9 हजार 423 हो गई है। रविवार को 759 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तीन दिन बाद यह आंकड़ा 800 से नीचे आया। इससे पहले 9 अप्रैल को 813, 10 अप्रैल को 871 और 11 अप्रैल को 854 संक्रमित पाए गए थे। कल नगालैंड में पहला कोरोना संक्रमित मिला। इसके साथ ही देश के 26 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश इस बीमारी की जद में आ गए। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में 9 हजार 152 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 987 का इलाज चल रहा है। 856 ठीक हुए हैं और 308 की मौत हो चुकी है।

असम और मेघालय में आज से शराब दुकानें खुलेंगी
असम और मेघालय में लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही राज्य सरकारों ने सोमवार से शराब दुकानें खोलने को मंजूरी दे दी है। सरकार का कहना है कि यह फैसला लोगों की मांग को देखते हुए लिया गया। दुकानों में कम से कम स्टाफ रखने निर्देश दिया गया है। मेघालय में अभी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। असम में 29 संक्रमित हैं।

- Install Android App -

रविवार तक करीब 2 लाख सैंपल की जांच
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईएमसीआर) ने कहा कि रविवार रात 9 बजे तक देश के 1 लाख 81 हजार 28 लोगों से लिए गए कुल 1 लाख 95 हजार 748 सैंपल की जांच की गई है। इधर, न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि देश में अब तक मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े करीब 90 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।

देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी
आईएमसीआर ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी है, लेकिन अभी की कंडीशन यह है कि हमारे पास कोरोना की कोई दवा नहीं है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के 20% मामलों में ही आईसीयू सपोर्ट की जरूरत है। शेष 80% मामलों में संक्रमण के बेहद हल्के लक्षण हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आज अगर हमें 1671 बिस्तरों की जरूरत है, तो हमारे पास एक लाख पांच हजार बेड उपलब्ध हैं। 601 अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।