कोरोना योद्धाओं का युवालय द्वारा किया गया सम्मान

हंडिया। सोमवार को युवालय हंडिया व युवाओं के द्वारा हंडिया पंचायत, तहसील, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व पत्रकारो का सम्मान किया गया। युवालय के द्वारा लोगों में जागरूकता, योजनाओं की जानकारी पहुंचाने, सुरक्षा के लिए काम करने वाले कर्मचारियों को उनके काम के लिए सराहा गया। योद्धाओं के रुप में ग्राम सरपंच श्रीमती संजू वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा , पटवारी सुभाष मर्सकोले, स्वास्थ्य विभाग टीम, ग्राम कोटवार भारत सिंह, आशा कार्यकर्ताएं, पत्रकार बंधु अवधेश तिवारी, दुर्गेश अग्रवाल, सुमित खत्री व पुलिस बल का फूल माला व भरतीय संविधान उद्देशिका भेंट करके सभी के प्रयास को सराहा। सिनर्जी संस्थान हरदा के द्वारा चलाया जाने वाला युवाओं के लिए प्रोग्राम है। जिसमे अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में क्षमता निर्माण प्रशाशन की प्रक्रियाएं की जाती है। युवालय हंडिया तहसील ग्राम व 20 गाँवों में लोगों को जागरूक करने व सामुदायिक मुद्दों को उठाने का काम करता आया है। कोविड-19 की इस स्थिति में युवालय हंडिया के द्वारा क्षेत्र में लॉकडाउन के प्रथम चरण में 200 ज़रूरतमंद परिवारों को राशन पहुंचाकर मदद की जा चुकी है। वर्तमान में लॉकडाउन से प्रभावित गरीब परिवारों के कच्चे छत मरम्मत के लिए पन्नी वितरण का कार्य किया जा रहा है। सिनर्जी संस्थान के द्वारा इसके लिए “1000 फ़ॉर 1 रूफ” कैंपेन चलाया गया जिसमें लोगों के द्वारा मदद की गई। इस दौरान 20 गांवों में 250 परिवारों को छत हेतु मदद की जा चुकी है।
इस अवसर पर ग्राम के युवा पूनम,आशिया, राजेश, अजय, शहजीन व युवालय कार्यकर्ता राजेश, नासिर, सोनम, व सुनील शामिल रहे।