भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण इस तेजी से फैल रहा है कि शहर के 32 थाना क्षेत्रों में अब तक 2164 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। पिछले एक सप्ताह में कोटरा सुल्तानाबाद और बाणगंगा नया कंटनेमेंट हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है। जहां संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कोटरा सुल्तानाबाद और बाणगंगा में जिन घरों में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उनके पड़ोसी अब कॉलोनी छोड़कर जा हैं। इधर, घरों में ताला डालकर जो लोग कहीं और जा रहे हैं, वे भी प्रशासन के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं। अगर इनमें से कोई संक्रमित रहा तो वह जहां जाएगा, वहां लोगों को संक्रमित कर सकता है।
इससे संक्रमण फैलने की संभावना है। बाणगंगा क्षेत्र में तो यह स्थिति है कि लोगों ने अपने घरों के बाहर तक लिखवा दिया है कि यह मकान बिकाऊ है। पलायन का दौर ऐसा चल रहा है कि लोग अपने घर छोड़कर जाने के लिए भी तैयार हैं। जब आसपास के लोगों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि वे गांव चले गए हैं। इसी तरह कोटरा सुल्तानाबाद में भी लोग अपना घर छोड़कर गांव की तरफ पलायन करने लगे हैं।
जहांगीराबाद से आए लोगों ने बाणगंगा में फैलाया कोरोना
जहांगीराबाद से प्रशासन को बिना सूचना दिए ही लोग अपने घरों से निकलकर अन्य क्षेत्रों में रहने चले गए थे। इस नई स्थिति के सामने आने से जिला प्रशासन के अधिकारी खासे परेशान हो गए हैं। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बुधवार को सभी सर्किलों के एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों तथा उनके संपर्क में आने वाले लोगों को दूर-दराज के क्वारंटाइन सेंटरों के बजाय आसपास के ही सेंटरों में रखें।
शहर के नए क्षेत्रों में कैसे फैला संक्रमण हो रही जांच
बाणगंगा और काजी कैंप में जहांगीराबाद क्षेत्र के लोगों से संक्रमण फैलने के बाद अब जिन-जिन नए क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, वहां संक्रमण कैसे फैला इसकी जांच की जा रही है। इनमें आचार्य नरेंद्र देव नगर, जाटखेड़ी, इरानी डेरा, फूटा मकबरा, घोड़ा नक्कास, दवा बाजार, नूरमहल रोड, चौकी इमामबाड़ा, इब्राहिमपुरा, राहुल नगर आदि शामिल हैं। इन क्षेत्रों में सामने आए मरीजों के पुराने संपर्क के आधार पर यह जांचने का प्रयास किया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में संक्रमण जहांगीराबाद के रहने वाले लोगों से फैला है या फिर अन्य क्षेत्रों मंगलवारा, इतवारा, बरखेड़ी या ऐशबाग क्षेत्र में रहने वाले लोगों से।