ब्रेकिंग
पीएम मोदी ने किसानों को दी 20वीं किस्त की सौगात, कहा- बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा हुआ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर बिहार में 65 लाख मतदाता बाहर, पंजीकृत की संख्या घटकर 7.24 करोड़ हुई ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी

कोविड अस्पताल पहुंचे मंत्री सिलावट : मरीजों को मिलने वाले खाना बुलवाया और कुर्सी में बैठकर खाया भी, ऑक्सीजन प्लांट भी देखने पहुंचे

मंत्री तुलसी सिलावट ने अस्पताल में मिलने वाले खाने को चखा

मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए जल संसाधन मंत्री और इंदौर जिले के कोविड प्रभारी तुलसी सिलावट लगातार बैठक और अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को वे इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रबंधन से मिलकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने यहां न सिर्फ ऑक्सीजन प्लांट काे देखा। बल्कि अस्पताल से मरीजों को मिलने वाले खाने को लेकर आने को कहा। उन्होंने उसे खाकर भी देखा। सिलावट ने हाॅस्पिटल परिसर में मरीजों के परिजनों के भोजन पानी और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को भी कहा। उन्होंने ने कहा कि मरीजों की देख-रेख के साथ-साथ परिजनों को का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को भी देखने पहुंचे।

- Install Android App -

1805 नए मरीज, 6 मौत एक्टिव केस 11702 हुए

शहर में सोमवार रात को कोरोना के 1805 नए मरीज सामने आए, जबकि 6 की मौत हो गई। कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 18 हजार 85 पर पहुंच गया है और मृतक संख्या 1169 हो गई है। राहत की बात यह है कि 1 लाख 5 हजार 214 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैंं। सोमवार को 916 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। वहीं, जिले में एक्टिव मरीजाें की संख्या 11702 पहुंच गई है। सोमवार को कुल 10667 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 8757 की रिपोर्ट निगेटिव रही। रिकवरी रेट 89.10 प्रतिशत है।

@इंदौर से निलेश शर्मा की रिपोर्ट