मकड़ाई समाचार तमिलनाडु| कुड्डालोर जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां हाईवे पर छह गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से हादसे की घटनाएं बढ़ गई है। लेकिन इस समय दक्षिण भारत के एक ऐसे हादसे की खबर सामने जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में त्रिची-चेन्नई हाईवे पर छह गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस टक्कर में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जो तस्वीर सामने आई है कि उसे देखकर सहज ही एक्सीडेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे के बाद कार ऐसी चिपटी कि चंद मिनटों पहले सड़क पर फर्राटा भरने वाली कार कबाड़ में तब्दील हो गई। हादसे के बाद फायरमैन टीम ने कार से लाशें बाहर निकाली।
ब्रेकिंग