ब्रेकिंग
मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे...

BIG NEWS : क्या पाक सेना इमरान को देगी फांसी..? सख्त कार्यवाही का अंदेेशा

मकड़़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली : मीडिया सूत्र से पड़ोसी देश पाकिस्तान की जानकारी मिल रही है।  पाकिस्तान के आर्थिक एवं राजनीति हालात बद से बदतर होते जा रहे है।जहां एक ओर आर्थिक तंगी से जनता जूझ रही है तो दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान को पाक सेना ने नजरबंद कर रखा है।लोगो को यह मानना हैे कि अगले किसी भी पल इमरान को फासी दी जा सकती है।

- Install Android App -

9 मई की हिंसा के आरोपियों पर पाकिस्तान की सेना ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसमें उसका अगला टारगेट पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं। अब इमरान का बचना मुश्किल लग रहा हैं उनके सभी वफादार साथी एक एक कर उनसे दूर कर दिए गए है अब वो अपने ही घर में नजरबंद है। सेना ने उनके घर को चारोे ओर से घेर रखा है।

सेना की ओर से एक प्रेस रिलीज के जरिए स्पष्ट कर दिया गया है कि 9 मई के हिंसक विरोध के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ असीम मुनीर की अध्यक्षता में हुई फॉर्मेशन कमांडर्स की पहली बैठक के बाद पाक सेना की मीडिया विंग की ओर से जारी किए गए इस बयान को पाकिस्तान की सेना की आम राय मानी जा रही है। सेना मुख्यालय रावलपिंडी में बुधवार को हुई इस बैठक में सभी कोर कमांडर, प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर और सेना के सभी फॉर्मेशन कमांडर शामिल हुए। पाक मीडिया के अनुसार इस बयान में भले ही यह स्पष्ट नहीं कहा गया हो, लेकिन आशय यही है कि 9 मई को सैन्य और सत्ता प्रतिष्ठानों पर हमले के आरोपियों को न तो भूलेंगे और न ही माफ करेंगे। पाक सेना का ये बयान पूर्व के बयानों से इस मायनों में अलग था