क्रिकेट|एशिया कप 2022 यूएई में खेला जा रहा है, लीग मुकाबले के बाद सुपर चार मुकाबले खेले जा रहे हैं। सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान श्रीलंका और अफगानिस्तान ने जगह बनाई। सुपर 4 के दो मुकाबले अभी तक खेले जा चुके हैं और तीसरा मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह महत्वपूर्ण मैच है क्योंकि सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी तो वहीं भारत को बीते रविवार को पाकिस्तान से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। अगर भारतीय टीम को एशिया कप के फाइनल में जगह बनानी है तो यह मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण है। एशिया कप 2022 के प्रसारण अधिकार भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कल शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।
ब्रेकिंग