अनिल उपाध्याय खातेगांव : पंच जा अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में इन दिनों न्यायाधीश गणों द्वारा जनता के सहयोग से गांव गांव में वृक्षारोपण किया जा रहा है।
शुक्रवार को खातेगांव सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य महकमे ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। इस अवसर परबीएमओ श्रीमती चंपा बघेल ने आम जन से अपील करते हुए कहा है। पर्यावरण और वृक्षों के महत्व को ध्यान में रखते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक वृक्षों का का रोपण करें ताकी हमारा प्रदेश हरा-भरा बना रहे। इस अवसर पर श्रीमती चंपा बघेल ,संदीप मेहता, श्रीमती ज्योति पटेल ,नरेंद्र यादव ,राजेंद्र चौहान, रचना चौहान, राजेश सोलंकी, रामू कचनारिया एडवोकेट अनिल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
——–