ब्रेकिंग
सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं बुलडोजर कार्यवाही 2000 झुग्गियां हुई जमींदोज: लोगो मे भय और आक्रोश का माहौल गुजरात मे मूसलाधार बारिश से 14 लोगो की मौत। 16 लोग गंभीर घायल Big news कन्नौद देवास: ट्रिपल वाहन दो बस एक डंफर की दर्दनाक भिड़त, 1 की मौत, 4 गंभीर, कई यात्री गंभ... भारत में पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी..? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी मुलाकात MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...  25 मई से 3 जून तक तपेगा नौतपा: नौतपा के प्रारम्भ में तेज गर्मी हवा आँधी और बारिश होगी !  नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा 5 को किया गिरफ्तार,NEET में डमी कैंडिडेट के बदले वसूलते मोटी...

खातेगांव/देवास : पंच-ज’’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

अनिल उपाध्याय, खातेगांव/देवास : म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से ‘‘पंच-ज’’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

इसी अनुक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव द्वारा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाए जाने हेतु बुधवार सुबह एमराल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया गया है।

कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्रीमति राधा उईके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड खातेगांव श्री आशीष बाथोले डायरेक्टर, एमरॉल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव एवं श्री अनिल उपाध्याय, एडवोकेट द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरू आत की गई।

- Install Android App -

एमराल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव में न्यायाधीशगण, स्कूल टीचर्स, स्कूल के बच्चे एवं खातेगांव न्यायालय के कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर पौधे लगाये गये है।

प्रदेश व्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के दौरान एमरॉल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव में आयोजित वृक्षारोण शिविर में श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड खातेगांव ने पेड़ हमे प्राण वायु देते और मानव जीवन को सुखी समृद्ध एवं संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का विशेष महत्व होना बताया है। वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है जो मानव जीवन के लिए कल्याणकारी होता है। मानव सभ्यता का उदय भी वन वृक्षों की ही गोद में हुआ है। और अपने जन्म दिवस पर हर साल 1 पौधे लगाने तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने के लिए कहा तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा पेड़ो की सुरक्षा के संबंध जानकारी दी। इसी अनुक्रम पर श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव ने पर्यावरण के संबंध में पौधो को कमजोर न करने के संबंध में जानकारी देते हुए बच्चो को आई.टी. एक्ट के संबंध में जानकारी दी ।

और लोगों को उनके कानूनी अधिकारो एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने एवं मोबाईल, वाट्सअप तथा फेसबुक से होने वाले अपराधों के संबंध में तथा इससे संबधित लाभों की जानकारी विस्तार से बताई गई है एवं मोबाईल का सदपयोग करने के संबंध में जानकारी दी। श्री सुशील कुमार अग्रवाल जिला न्यायाधीश ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में समझाते हुए प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। तथा वृक्ष को लगाकर उसकी देखभाल करना और अपने घर के आस-पास कम से कम 5 पौधे लगाने तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने के लिए एक वर्ष तक पौधे की देखभाल करने तथा महिला एवं बच्चों को उनके कानूनी अधिकार तथा महिलाओं के विधिक संबंधी अधिकारों, कर्तव्यों के संबंध में जागरूक रहने तथा नये कानून मेें बच्चो के संबंध में कानून ओर भी सख्त होने तथा बच्चों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के संबंध में जानकारी दी है।

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्रीमति राधा उईके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश, श्री रामनारायण भसारे, श्री अशीष पाठक, श्री लखन माली, श्री मोहनलाल गुर्जर, संस्था के डायरेक्टर श्री आशीष बथोले, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमति आशिता बथोले, श्री विजय कुमार पाण्डे, श्री आर.एस. सारैय्या, श्री विकास कछावा, श्री अजय पवार एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रजाप तोसर ने किया।