ब्रेकिंग
Harda News: पल्स पोलियो अभियान के तहत घर-घर जाकर पिलाई जा रही पोलियो की खुराक Harda News: पिछले 24 घंटों में जिले में 1.6 मि.मी. औसत वर्षा हुई Harda News: जिले में 25 जून से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान Harda News: अनिल दुबे विधायक प्रतिनिधि नियुक्त Harda News : किशनलाल कापडिया विधायक प्रतिनिधि नियुक्त हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया शासकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण हरदा से कई छात्र नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल ! Harda, Timarni: विधानसभा सत्र में प्रश्न पूछने के लिए अतिथि शिक्षको की टीम मिली विधायक अभिजीत शाह से Mp Big News: आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी 121 की मौत, पढ़े पुरी खबर Harda, Sirali News: हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी धूमधाम से मनाई, ड्रेस कोड में निकली विशाल शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

  • वरिष्ठ पत्रकार विनीत राठी को सामाजिक गतिविधि में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए सम्मानित किया , राठी के सम्मानित पर पत्रकारों मैं में खुशी की लहर

 

के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी उत्सव के रूप में मनाया गया सीताराम मंदिर में माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी का उत्सव उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाई गई यह उत्सव माहेश्वरी समाज की बंशोउत्पत्ति दिवस की खुशी में मनाया जाता है।

समाज सेविका नीरू राठी ने बताया कि इस अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा सीता राम मंदिर से सुंदर बग्गी में भगवान महेश की प्रतिमा को विराजमान कर शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा सीताराम मंदिर से शुरू होकर कल्लू चौक देवी मंदिर बड़ा मंदिर नर्मदा मंदिर गांधी चौक राधावल्लभ मंदिर होते हुए सीताराम मंदिर पहुंची

रास्ते में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत हुआ,

शोभा यात्रा जहां-जहां निकली वहां शहर के सामाजिक नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया शोभा यात्रा में महिलाओं द्वारा नृत्य किए गए।

ड्रेस कोड में दिखे महिला और पुरुष

शोभा यात्रा में सभी सामाजिक बंधु ड्रेस कोड में उपस्थित थे

- Install Android App -

पुरुषों द्वारा सफेद कुर्ता पजामा एवं महिलाओं द्वारा पीली साड़ी एवं लाल दुपट्टा पहना गया था शोभा यात्रा में जय महेश के नारे के साथ एवं भक्ति में भजन से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया सीताराम मंदिर में शोभा यात्रा पहुंचने के तत्पश्चात भगवान महेश का महाअभिषेक किया गया एवं पूजा अर्चना कर आरती की गई शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए इसमें सर्वप्रथम महेश वन्दना की गई प्रतियोगिताएं रखी गई एवं पुरस्कार वितरण किए गए माहेश्वरी समाज के पत्रकार विनीत राठी को सामाजिक गतिविधि में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष नीरू राठी जिला संचालिका सुनीता सारडा सचिव अनुपमा तोषनीवाल प्रेमलता तोषनीवाल सुधा कचोलिया सुनीता सारडा शीला खडलोया शीला सारडा रेनू राठी मोना टावरी लक्ष्मी टावरी वर्षा सारडा स्वाति कचोलिया उषा साबू नीतिका सारडा पुनीता सारडा श्वेता खडलोया खुशबू सारडा सविता टावरी सुनीता तोषनीवाल शुभांगी सारडा श्वेता साबू सुधा विजय शर्मिला प्रमिला सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Don`t copy text!