हरदा : प्रदेश में बाल मृत्यु के प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ विभाग द्वारा प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से दस्तक अभियान संचालित किया जाता है। यह अभियान वर्ष में 2 बार अधिकतम 6 माह तथा न्यूनतम 4 माह के अंतराल में आयोजित किया जाता है। अभियान के प्रथम चरण में 5 वर्ष तक के बच्चों की चिकित्सीय जांच कर बीमारियों की पहचान एवं त्वरित उपचार व प्रबंधन पर बल दिया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान जिले में 25 जून से 27 अगस्त तक चलाया जावेगा। इस अभियान में 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों की स्क्रीनिग कर समुचित उपचार किया जावेगा। उन्होने बताया कि दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त दल एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे की जांच की जाएगी। इस दौरान निमोनियाग्रस्त बच्चों की जॉच व इलाज, कुपोषित की जॉच व उसे पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करने, दस्त रोग डायरिया से पीड़ित बच्चों के पालकों को ओआरएस घोल बनाने के संबंध में जानकारी दी जावेगी।
सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान चयनित बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैफर भी किया जावेगा, जहॉ मेडिकल ऑफिसर बच्चों के उपचार की व्यवस्था करेंगे। उन्होने बताया कि इसके लिए अंतर्विभागीय बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। दस्तक अभियान के लिये समुचित तैयारियां ग्रामीण स्तर तक पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम की निगरानी हेतु जिले स्तर, ब्लाक स्तर एवं सेक्टर स्तर की टीम गठित की गई है, जो निरन्तर भ्रमण कर कार्यक्रम की सतत निगरानी करेंगे ताकि कोई भी बच्चा इस दौरान स्वास्थ्य सुविधा के लाभ से वंचित न रहे। उन्होने बताया कि जिले में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी पूर्ण किया जा चुका है। हर घर पर दस्तक अभियान के तहत मार्किंग की जावेगी ताकि निरीक्षण दल द्वारा किये गये कार्य का सत्यापन किया जा सके।
ब्रेकिंग
ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री
सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो
95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़
शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल
संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर
अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी
ब्रिटेन में मेड इन इंडिया ज्वेलरी बिकेगी
रेलवे की 11,169 करोड़ की चार मल्टीट्रैकिंग योजनाओं को मंजूरी
ग्वालियर शहर में पुलिस को बुलाने के लिए बदलेगा नंबर

चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |