मकड़ाई समाचार हरदा। ग्राम वरमलाय में शुक्रवार को एक 22 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम वरमलाय जिला खांडवा थाना किल्लोद के शुभम पिता वर्जमोहन विश्नोई की खेत में दवाई देने के बाद तालाब पर हाथ-पैर धोटे समय पैर फिसल जाने से तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी संदीप जाट ने बताया कि किल्लोद पुलिस को जांच सोंपी जाएगी।
ब्रेकिंग