ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

खेत में मिला महिला का शव, गर्दन पर रस्सी के निशान, भाई बोला पति ने मारा

मकड़ाई समाचार बुरहानपुर। गणपति थानाक्षेत्र के पांचपुल क्षेत्र स्थित खेत में शनिवार को एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला। महिला की पहचान सोहंगु बाई के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति सिकदार के साथ सालदार के रूप में खेत में रह रही थी। पति के मुताबिक शुक्रवार शाम घटना के समय वह सब्जियां पहुंचाने बाजार गया था। लौटकर देखा तो सोहंगु का शव खेत की मेड़ पर पड़ा था। दूसरी ओर महिला के भाई नवल सिंह ने पति सिकदार द्वारा हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक मृत महिला के गले में रस्सी के निशान देखे गए हैं। साथ ही नाखून से नोचने के निशान भी थे। जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति ओर स्पष्ट हो जाएगी।

सिकदार की दूसरी पत्नी थी सोहंगु

- Install Android App -

महिला के भाई नवल सिंह ने बताया कि सोहंगु बाई सिकदार की दूसरी पत्नी थी। महिला के पति से दो बेटे हैं, जो अलग रहते हैं। मूल रूप से सिकदार भगवानपुरा का रहने वाला है। बीते कुछ साल से यहां रह रहा था। महिला के भाई और पुत्र ने सिकदार पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वह कभी किराना लाने, कभी शराब पीने तो कभी सब्जी पहुंचाने की बात कर रहा है। जिससे उसके बयान संदिग्ध लग रहे हैं। हत्या के बाद महिला का शव घसीट कर करीब 100 मीटर दूर फेंक दिया गया था। दूसरी ओर पति सिकदार का कहना है कि वह रात आठ बजे घर से निकला था और दस बजे घर लौटा। तलाश करने पर खेत में पत्नी का शव मिला। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। उसने पड़ोस में रहने वाले पवन नाम के युवक पर हत्या की आशंका जताई है। वह शुक्रवार रात से गांव में नजर नहीं आ रहा है।

पांच पुल क्षेत्र में एक महिला का शव पाया गया है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। पीएम रिपोर्ट से स्थिति और साफ होगी। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। – टीकमचंद शिंदे, थाना प्रभारी गणपति नाका