ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

ख्यातनाम कथा वाचिका पूज्य जया किशोरी की भागवत कथा की तैयारियां हरदा में जोरों पर

मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा में इन दिनों ख्यातनाम कथा वाचिका पूज्य जया किशोरी के मुखारविंद से 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर है। कमल सांस्कृतिक मंच के संयोजक श्री संदीप पटेल और समिति के सदस्यों के साथ आज प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कथा स्थल पर सारी व्यवस्थाएं जोरों पर चल रही है कथा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चारों ओर से व्यवस्थाएं की गई है क्योंकि किसी भी प्रकार से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए कथा स्थल के आसपास के स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था करवाई जा रही है। यह एक भव्य आयोजन है सभी 18 प्रकार की समितियों को अपने अपने दायित्व सौंप दिए गए हैं गांव-गांव घर-घर तक प्रचार कर जनमानस को आमंत्रण किया जा रहा है। भागवत कथा के लिए सफेद रंग का वाटरप्रूफ डुम पंडाल बनाया जा रहा है जिसमे कथावाचक की व्यास गादी 5 फिट ऊंचे स्थान पर भव्य रूप में बनेगी जिसमे अंतिम छोर तक के भक्त भी उन्हें देख सके। जिसके लिए इंदौर के कलाकार लगे हुए है वही 3 मुख्य पंडाल बनाये जा रहे है जिसमे 10 एलईडी स्क्रीन से कथा का चित्र दिखाने के प्रयास रहेगे ! वही इस मौके पर आयोजक समिति के संरक्षक संदीप पटेल व समिति के सदस्य देवीसिंह सांखला मीडिया से रूबरू होने के दौरान जानकारी साझा की ! वही सर्वाइकल के मरीजो के लिए देश के नामी डॉक्टर गर्ग भी कथा स्थल पर निःशुल्क अपनी सेवा देगे !

संदीप पटेल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाली इस कथा के समापन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे वे 13 दिसंबर को हरदा के इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।इस दिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत 500 जोड़ों का विवाह मुख्यमंत्री की उपस्थिति में संपन्न होगा।

- Install Android App -

पटेल ने बताया कि इस कथा अवधि में कथा स्थल पर निशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातनाम चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। कथा में आने वाले लोग धर्म गंगा के श्रवण के साथ जनता अपने स्वास्थ्य का भी परीक्षण निशुल्क करवा सकेंगे आगामी 7 से 13 दिसंबर तक सुप्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी की कथा को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। इंदौर रोड के सरस्वती शिशु मंदिर के पास होने वाली सात दिवसीय कथा को लेकर कमल सांस्कृतिक मंच के वैनर तले कार्यकर्ता घर घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रण दे रहे है। आयोजन से जुड़े देवी सिंह सांखला ने बताया कि करीब 15 एकड़ में कथा में आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब 70 से 1 लाख श्रद्धालुओं के कथा में पहुंचने की संभावना है। जिसे लेकर करीब 1 लाख 80 हजार वर्गफुट में डोम लगाए जा रहे है।

कथा में व्यवस्थाओं के लिए 251 सेवादारों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि पांडाल को तैयार करने के लिए करीब 100 मजदूर दिन रात लगे हुए है। यहां कथावाचक जया किशोरी के कथा स्थल पर करीब 80*20 का 1600 वर्गफीट में मंच तैयार हो रहा है। जिसमें मंच से 5 फीट ऊंचे स्थान पर व्यासपीठ बनाई जा रही है। जिसकी साज सज्जा इंदौर से आए कलाकार कर रहे है। मंच के पीछे वीआइपी लोगों के आने के लिए ग्रीन रूम तैयार हो रहा है। ताकि कथा में आने वाले मंत्रियों या अन्य साधु संतों कथा स्थल पर आसानी से पहुंच सकें। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए 8 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। ताकि कथा स्थल पर पहुंचने के लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।