मकड़ाई समाचार मुरैना। मुरैना शहर में बीती रात बड़ा हादसा टल गया. यहां हादसों को न्योता देने वाले ब्रिज का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डीजे के वाइब्रेशन में ब्रिज से नीचे उतरने वाली सीढ़ियां जमींदोज हो गई। हादसा कल रात हुआ। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को देर रात ताजिया निकालने के दौरान डीजे की धमक और वाइब्रेशन के कारण अचानक रेलवे ओवर ब्रिज की सीढ़ियां भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि हादसा रात में होने के कारण किसी प्रकार से जनहानि नहीं हुई। दिन में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि इस ब्रिज से लोग आवाजाही करते हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि ब्रिज रेलवे स्टेशन नजदीक होने की वजह से रेलवे की सामान बनाने वाली कैंटीन का गोदाम भी है, जहां पर लोग काम करते हैं। उस गोदाम के ऊपर भी एक बड़ा पिलर गिरा है।