मकड़ाई समाचार बिलासपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में अनेक स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओ द्वारा रैली निकाली गई। चकरभाठा में दो अलग अलग ग्रुप ने रैली निकाली थी। यह रैलिंया हनुमान मंदिर चौक पर आमने सामने हो गई। इस दौरान युवक आपस में उलझ गए। दो गुटो के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसे देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाइश दी।भीड़ के चलते पुलिसकर्मी को चोटे आई है। इसकी सूचना पर पहुंचे जवानों ने भीड़ को किसी तरह काबू किया। पुलिस ने दोनों गुट के डीजे को जब्त कर लिया है। फिलहाल कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर चकरभाठा के युवकों ने रैली निकाली थी। एक गुट नयापारा चौक तरफ से मेन रोड मार्केट की ओर जा रहा था। वहीं दूसरा गुट ओवरब्रिज से नयापारा चौक की ओर जा रहा था। दोनों गुट के युवक डीजे पर नाचते गाते हुए जा रहे थे। एयरपोर्ट रोड में हनुमान मंदिर के पास दोनों गुट आमने.सामने हो गए।