ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

गवानसिंह सोलंकी को बेड़िया मिर्च मंडी का किया सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। नगर की सुप्रसिद्ध व एशिया की नम्बर दो की मिर्च मंडी बेड़िया जो पूरे देश प्रदेश में अपना अलग स्थान रखती है। जंहा से देश विदेश तक मिर्ची जाती है। व जिले भर से किसान अपनी उपज यहाँ लाकर बेचते है। किसान बन्धुओ ओर व्यापारियों के साथ मंडी प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित कर उनकी हर प्रकार की समस्या को दूर करने हेतु खण्डवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने क्षेत्र के प्रगतिशील किसान व भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह सोलंकी को बेड़िया मिर्च मंडी में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। श्री सोलंकी ने कहा की क्षेत्र के किसान बन्धुओ की किसी भी प्रकार की समस्या को त्वरित रूप से दूर के लिए सांसदजी सदैव प्रयासरत है। किसानों को उनकी उपज का सही व समय पर भुगतान हो किसी भी प्रकार की समस्या को तत्काल दूर करने का काम करेंगे । श्री सोलंकी को मंडी में सांसद प्रतिनिधि बनने पर विजयसिंह तोमर, पदम् बिर्ला, दिलीप पटेल, नरेंद्र गावशिन्दे, राजेन्द्र नामदेव, रशीद जोया, ब्रजेश यादव, गोपाल कानूनगो, गोविंद बिर्ला सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।